हेलीकॉप्टर से ले गया दुल्हनिया, देखने वालों का लगा तांता
सोमवार यमुनानगर जिले के गांव कमालपुर निवासी दिलीप सिंह के बेटे पृथ्वी सिंह की बारात

स्मार्ट विज़न समाचार
छुटमलपुर । हरियाणा राज्य के गांव कमालपुर से हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने आए दूल्हे को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा रहे। हेलीकॉप्टर से बारात आने पर क्षेत्र में कौतूहल सा बना रहा। बारात आने सभी बरातियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
सोमवार यमुनानगर जिले के गांव कमालपुर निवासी दिलीप सिंह के बेटे पृथ्वी सिंह की बारात
छुटमलपुर के पास के गांव गंगाली निवासी कर्ण सिंह की पुत्री रिया के यहाँ आई थी। स्वागत समारोह रुड़की रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में किया गया। दूल्हे के दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेने आने की खबर से क्षेत्र में कौतूहल बना रहा। रुड़की रोड पर बने हेलीकॉप्टर के पुलिसबल एवं फायर बिग्रेड की गाड़ी भी तैनात रही। लड़की के पिता कर्ण सिंह ने बताया कि उनके दामाद पृथ्वी सिंह एवं समधी दिलीप सिंह का यमुनानगर की लकड़ी मंडी में बड़ा कारोबार है। बताया उनका हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लाने का पूर्व से सपना ही था।













