महाराणा प्रताप के वंशज डॉ लक्ष्यराज मेवाड़ के द्वारा गांव फीना में पौधारोपण कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
कारगिल शहीद अशोक की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

नितिन शर्मा
स्मार्ट विजन समाचार
बिजनौर : मेरा गांव मेरा अभिमान फीना एवं महाराणा प्रताप क्षत्रिय राजपूत सभा द्वारा मेवाड़ राजवंश के 77वें एकलिंग दीवान, महाराणा प्रताप के वंशज जी हुजूर डॉ लक्ष्य राज मेवाड़, प्रियंका मॉडर्न स्कूल धामपुर के 40 वे वार्षिकोत्सव सम्मेलन में जाते समय फीना गांव में रुके। मेरा गांव मेरा अभिमान
एवं क्षेत्र के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य द्वारा महाराणा प्रताप के वंशज का भव्य स्वागत किया गया। पश्चिम उत्तर प्रदेश में प्रथम बार मेवाड़ राजवंश उदयपुर से महाराणा प्रताप के वंशज पधारे।

कारगिल शहीद अशोक की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। लक्ष्य राज द्वारा पौधा रोपण भी किया गया। महाराणा प्रताप के वंशज डॉ लक्ष्यराज मेवाड़ को सामाजिक एवं पर्यावरण क्षेत्र में विभिन्न कार्यों के लिए 9 गिनीज बुक रिकॉर्ड के लिए नामित किए गए।

मेरा गांव मेरा अभिमान के संयोजक नरेश वत्स ने जानकारी दी। जब नरेश वत्स अपने परिवार के साथ सिटी पैलेस उदयपुर में अरविंद सिंह मेवाड़ से मिले थे। तब अरविंद सिंह मेवाड़ ने बिजनौर आने की इच्छा व्यक्त की थी। लक्ष्यराज मेवाड़ ने अपने पिता जी के वचन को पूर्ण करते अपने स्वर्गीय पिता श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ के जन्म तिथि 13 दिसंबर को महात्मा विदुर की धरती बिजनौर आकर वचन पूर्ण किया
डॉ लक्ष्य राज मेवाड़ का तलवार भेंट कर एवं राज चिन्ह का स्मृति चिन्ह नरेश वत्स एवं मनोज राजपूत द्वारा भेंट कर स्वागत किया गया। पूर्व प्रधान ममता राजपूत द्वारा लक्ष्यराज का तिलक कर स्वागत किया गया। उपस्थित जनस्प्रभु द्वारा फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया।
स्वागत करने वालों में जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष विपुल प्रताप ठाकुर, अभी प्रताप सिंह, शैलेंद्र प्रताप, सत्यम, मास्टर धीरेश बहादुर राजपूत, देवराज सिंह, मीनू सिसोदिया, गायत्री देवी आदि उपस्थित रहें।










