दृढ़ संकल्प की मिसाल: मोनिका शर्मा को वाणिज्य में पीएच.डी. की उपाधि
“कार्यरत महिलाओं एवं गृहिणियों के ऑनलाइन खरीद व्यवहार का विश्लेषण—फास्ट मूविंग कंज़्यूमर गुड्स (पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स) का दिल्ली–एनसीआर क्षेत्र में अध्ययन।”

स्मार्ट विज़न समाचार
गाज़ियाबाद। आई.टी.एस कॉलेज, मोहन नगर में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत मोनिका शर्मा (पुत्री स्व. श्री नरेंद्र कुमार शर्मा) ने लॉर्ड्स यूनिवर्सिटी, चिकानी (अलवर) से वाणिज्य विषय में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त कर अपना शैक्षणिक लक्ष्य पूरा किया।
उनका शोध-कार्य वाणिज्य संकाय की वरिष्ठ शिक्षिका प्रोफेसर डाॅ. मीनाक्षी बिंदल के निर्देशन में संपन्न हुआ। उनके शोध का शीर्षक है—
“कार्यरत महिलाओं एवं गृहिणियों के ऑनलाइन खरीद व्यवहार का विश्लेषण—फास्ट मूविंग कंज़्यूमर गुड्स (पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स) का दिल्ली–एनसीआर क्षेत्र में अध्ययन।”
स्वास्थ्य समस्याओं, पारिवारिक दुख और अनेक चुनौतियों के बावजूद यह उपलब्धि प्राप्त करने पर मोनिका शर्मा ने अपने दिवंगत छोटे भाई दीपक को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और सफलता का श्रेय अपने परिवार, सहयोगियों तथा आई.टी.एस प्रबंधन के मार्गदर्शन व समर्थन को दिया।उनकी इस उपलब्धि पर शैक्षणिक जगत और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बधाई दी है।













