अपराध

बिजनौर में फलों के जूस की आड़ में लोगों को पिलाया जा रहा है जानलेवा केमिकल

एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि जूस का सैंपल भरकर जांच के लिए भेजा गया है।

स्मार्ट विज़न समाचार

बिजनौर मे फलों के जूस की आड़ में जानलेवा केमिकल की एक वायरल वीडियो के जरिए दिख रहा है कि लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है जिसमें मौसमी के जूस पाइनएप्पल का जूस तथा अन्य फलों के जूस के नाम पर एक ड्रम में केमिकल मिलाकर नकली जूस बनाया जा रहा है।

इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एस. पी. सिटी संजीव वाजपेई ने बिजनौर नुमाइश इंचार्ज राजीव सिंह एवं फूड इंस्पेक्टर की टीम को संयुक्त रूप से उसकी जांच कर और सैंपल भरने के लिए भेजा दोनों टीमों ने मिलकर बिजनौर के नुमाइश ग्राउंड में लग रही नुमाइश के अंदर इस जूस वाले की दुकान पर जाकर कई सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए लैब भेज दिया।

आप देख सकते हैं और सुन भी सकते हैं कि यह जूस विक्रेता 10-10 रुपए में हर फलों के जूस की आवाज लग रहा है जबकि असलियत में एक गिलास जूस की कीमत 50 से 60 रुपए है अब देखना है लैब में जांच के बाद इस जूस विक्रेता पर क्या कार्रवाई होती है जो पब्लिक को जूस के नाम पर केमिकल पीला रहा है और लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है।

एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि जूस का सैंपल भरकर जांच के लिए भेजा गया है। फूड इंस्पेक्टर को अवगत कराया है कि नुमाइश में जूस के लगे सभी स्टालों को चेक करले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *