सेवा पखवाड़ा अभियान को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित हुई
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शीला राणा एवं संचालन महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मोनिका यादव ने किया।

नितिन शर्मा
स्मार्ट विजन समाचार
नूरपुर। ब्लॉक क्षेत्र के गांव तंगरोली में शकुंतला चौधरी के निवास स्थान पर भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी मुख्य अतिथि पुष्प लता पाल रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शीला राणा एवं संचालन महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मोनिका यादव ने किया।

डॉ शीला राणा ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जायेगा इस अभियान का उद्देश्य समाज की अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचने में प्रत्येक कार्यकर्ताओं को जन कल्याण से जोड़ना है

मुख्य अतिथि पुष्प लता पाल ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा महिलाओं को व बालिकाओं के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री उज्जवल योजना, सखी केंद्र योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि कई योजनाएं चलाई गई हैं
इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मोनिका यादव, महिला मोर्चा की जिला मीडिया प्रभारी डॉ शीला राणा, शिवांगी ठाकुर, सरौता सिसोदिया, उर्मिला पाल, सीमा चौहान, शकुंतला चौधरी, मंजू चौहान सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।