अंश डबास की कामयाबी का सफर,कजाकिस्तान में निशानेबाजी में जीते 2 गोल्ड पदक, 1 कास्य पदक
कजाकिस्तान में यूथ गेम्स में 10 मीटर राइफल शूटिंग में भारत की ओर से खेलते हुए जनपद के लाल अंश डबास ने शानदार प्रदर्शन कर 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में भारत के लिए दो स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक अपने देश के लिए जीतकर देश का नाम रोशन किया।

स्मार्ट विजन समाचार
बिजनौर : अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एकाग्रचित्त होकर कड़ी मेहनत और परिश्रम किया जाए तो बड़े से बड़ा काम भी आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। ऐसा ही एक ताजा उदाहरण पेश किया है जनपद बिजनौर, तहसील चांदपुर, नूरपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव शादीपुर मिलक निवासी अंश डबास पुत्र संजीव डबास, दादा पूर्व सरपंच एवं समाजसेवी सीवी राम चरण सिंह ने।

अंश डबास बाल्यावस्था से ही होनहार है बचपन में ही उसके सर पर कामयाबी हासिल करने का जुनून इस कदर चढ़ा की बालपन से ही खेल शिक्षक पिता संजीव डबास ने अपने लाडले पुत्र के लिए त्याग और तपस्या से ऐसी परवरिश की मानो सपनों को नित पंख लगने लगे और उनके सपनों को सराहा उनकी मां शिक्षिका नूतन चौधरी ने। सामान्य घर का यह हीरा आज अपनी चमक विदेशी सर जमीन पर चमका रहा है। अंश डबास धीरे-धीरे बड़े होते गए अंश ने खेल की दुनिया में जाने का अपना मन और मजबूत कर लिया। वह टीवी पर बड़े-बड़े खिलाड़ियों के संघर्ष और प्रदर्शन से प्रभावित होकर उन्हें अपना आदर्श मानकर घर पर ही निशानेबाजी का अभ्यास करते रहे हालांकि यह देखकर कुछ लोग उनका मजाक उड़ाते थे लेकिन उनकी परवाह किए बगैर अपने कार्य में तन मन से जुटे रहे।

कजाकिस्तान में यूथ गेम्स में 10 मीटर राइफल शूटिंग में भारत की ओर से खेलते हुए जनपद के लाल अंश डबास ने शानदार प्रदर्शन कर 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में भारत के लिए दो स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक अपने देश के लिए जीतकर देश का नाम रोशन किया।

अंश डबास के पिता विवेकानन्द दिव्य भारती के नूरपुर विकास खण्ड के अध्यक्ष व आर आर पब्लिक स्कूल में फिजिकल के अध्यापक हैं। एक मध्य वर्गीय आय वाले संजीव डवास ने अपना तन मन धन अंश की कामयाबी में लगा कर हर सुविधा देने का प्रयास किया ऐसा समर्पण बहुत कम देखने को मिलता है।
कजाकिस्तान से स्वर्ण पदक जीत कर बिजनौर पहुंचने पर विकास भवन में अंश डबास का सीडीओ पूर्ण बोरा, विवेकानंद दिव्या भारती उत्तर प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र पाल, कोच आकाश, खान ज़फ़र सुल्तान ने स्वागत किया। नेशनल रेड क्रॉस सोसाइटी बिजनौर द्वारा अंश डबास को 50000 रुपये का चेक दिया गया। अंश डबास के चांदपुर पहुंचने पर द हेजरमून स्कूल में स्वागत किया गया इसके बाद जाट सभा के मनजीत चौधरी, अतुल चौधरी, योगेंद्र सिंह आदि ने स्वागत किया।
शादीपुर मिल्क अपने गांव पहुंचने पर अंश डबास का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में ग्राम प्रधान सत्येंद्र सिंह, पूर्व प्रधान अरविंद कुमार का मुनेश, उप प्रधानाचार्य टीकम सिंह, मास्टर चंचल कटारिया, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी नितिन शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार देव चौहान, तजेंद्र सिंह, कार्मेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, वंश, शुभ डबास, नितिन डबास, मीनू डबास, मानपाल सिंह, रमेश सिंह, वीरपाल सिंह, मनी ढाका जुगनू देशवाल, कुंदन सिंह, बिल्लू डबास, लाल सिंह1 मंगू सिंह, लव ढाका, देशराज सिंह, शीशपाल सिंह, श्रीपाल सिंह, उमेश चौधरी आदि गणमान्य लोगों ने स्वागत किया।