आधी रात का चांद नाटकीय पुस्तक का विमोचन
इस मौके पर स्कूल के शिक्षक चंचल कटारिया, रंजना चौहान, रजनीश चौहान, प्रीति रानी, कुसुम लता, स्वाति यादव, कपिल कुमार, संजीव डबास आदि उपस्थित रहे।

नितिन शर्मा
स्मार्ट विजन समाचार
नूरपुर : आर आर पब्लिक स्कूल में आधी रात का चांद नाटकीय पुस्तक का विमोचन किया गया। इस नाटकीय पुस्तक में पारिवारिक समस्याओं को दर्शाया गया है।
स्कूल के उप प्रधानाचार्य टीकम सिंह ने स्कूल की छात्रा वरेण्या कृष्णा सरोहा को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह हमारे स्कूल के लिए बहुत ही गौरव करने का अवसर है क्योंकि इसी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा आठ की छात्रा वरेण्या कृष्णा सरोहा मूल रूप से राजा का ताजपुर में निवास करती हैं। उसके पिता दीपक सरोहा और माता अनु सरोहा पैशे से शिक्षक है।

वरेण्या ने महज़ 12 वर्ष की आयु में 35 कविताएं, पांच लेख, पांच कहानियों सहित एक नाटक आधी रात का चांद की रचना कर स्कूल के साथ ही समस्त जनपद बिजनौर का नाम रोशन किया है। पारिवारिक समस्याओं पर आधारित नाटक आधी रात का चांद बहुत ज्ञानवर्धक और मनोरंजन से परिपूर्ण है। इससे हमें बहुत कुछ सीखने और जानने का अवसर मिलेगा। इससे स्कूल में पढ़ने वाले दूसरे बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। छात्रा वरेण्या कृष्णा सरोहा को इस सराहनीय कार्य के लिए अलग-अलग संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
इस दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए वरेण्या कृष्णा सरोहा ने बताया कि उसे बचपन से ही हिन्दी कविताएं, नाटक और लेख लिखना बेहद पसंद हैं। हिंदी भाषा जो कि हमारी संस्कृति और सभ्यता की प्रमुख पहचान है। आज़ वह अपनी मूल पहचान खोती जा रही है। हमारी युवा पीढ़ी में हिंदी के प्रति कम होती रुचि को ध्यान में रखते हुए इसके खोए स्वरूप को पुनः जीवित करने और आने वाली युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाएं रखने के उद्देश्य से लेख लिखना शुरू किया। अब लोगों द्वारा सम्मान मिलने पर बहुत अच्छा लग रहा है। जो कि आगे भी जारी रहने वाला है। स्कूल के शिक्षकों ने छात्रा के इस प्रशंसनीय कार्य पर अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भेंट की।
इस मौके पर स्कूल के शिक्षक चंचल कटारिया, रंजना चौहान, रजनीश चौहान, प्रीति रानी, कुसुम लता, स्वाति यादव, कपिल कुमार, संजीव डबास आदि उपस्थित रहे।













