अपराधउत्तर प्रदेश

ट्रांसफार्मर चोर गैंग का लीडर लक्कड़ मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लक्कड़ के पांच साथियों को पुलिस पहले ही जेल कर चुकी है रवाना

स्मार्ट विजन समाचार

मेरठ। देर रात हस्तिनापुर थाना पुलिस की ट्रांसफार्मर चोर गैंग के सरगना रवि उर्फ लक्कड़ के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में लक्कड़ पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। जिसके कब्जे से पिस्टल-कारतूस, चोरी की बाइक और चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं। गौरतलब है कि लक्कड़ के पांच साथियों को कुछ दिन पहले ही पुलिस ने जेल भेजा था। जिसके बाद से गैंग लीडर लक्कड़ फरार चल रहा था।

एसपी देहात राकेश मिश्र ने बताया कि देर रात हस्तिनापुर थाना प्रभारी शशांक द्विवेदी पुलिस टीम के साथ जम्बूदीप नहर पुल पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान परीक्षितगढ़ की तरफ से आ रही बाइक को रोका गया। बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए फरार होने का प्रयास किया।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसके पास से पॉइंट 32 बोर की पिस्टल, तीन कारतूस, कारतूस के खाली खोके और एक थैला बरामद हुआ। जिसमें प्लास, हथौड़ा और चाबी सहित चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण पाए गए। वहीं, बदमाश के पास से बरामद हुई बाइक भी नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। पूछताछ के दौरान बदमाश ने अपना नाम भावनपुर थाना क्षेत्र के कुली मानपुर गांव निवासी रवि उर्फ लक्कड़ बताया।

 एसपी देहात के मुताबिक रवि एक शातिर बदमाश है। जिसके ऊपर हत्या, लूट और गैंगस्टर सहित लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। रवि और उसके साथी ट्रांसफार्मर और ट्यूबवेल के मोटर चोरी करते थे। रवि के पांच साथियों को हस्तिनापुर पुलिस ने बीती 31 जुलाई को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। जबकि रवि फरार चल रहा था। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *