देश
बहन ने मृत भाई की कलाई पर बांधी राखी तो फफक पड़े लोग
रक्षाबंधन के दिन 3 साल के बच्चे को उठा ले गया था तेंदुआ

स्मार्ट विज़न समाचार
नासिक जिले के वडनेर दुमाला गांव में रक्षाबंधन के दिन एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया. त्योहार की सुबह जब बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर खुशियां मना रही थीं, उसी वक्त यहां एक 9 साल की बच्ची अपने 3 साल के मृत भाई के हाथ पर राखी बांध रही थी.
इस घटना को जिसने भी देखा, वो रो पड़ा. दरअसल, यह घटना रक्षाबंधन से एक दिन पहले शुक्रवार की रात को हुई. गांव के भगत परिवार का 3 साल का बच्चा आयुष भगत अपने घर के सामने खेल रहा था, तभी अचानक एक तेंदुआ आया और उस पर झपट्टा मारकर उठा ले गया. परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ ही देर बाद आयुष का शव घर के पास ही मिला. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया.
मार्मिक दुखद,ओम शांति 🙏🏻