सुंदरदीप ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस चांसलर पीयूष श्रीवास्तव डीपीएसजीएमयूएन 2025 में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल
इस अवसर पर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की महाप्रबंधक (उद्योग) डॉ. सिमा सिंह विश्नोई भी विशिष्ट अतिथि रहीं।

स्मार्ट विज़न समाचार
गाजियाबाद।दिल्ली पब्लिक स्कूल, मेरठ रोड गाजियाबाद परिसर में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक कार्यक्रम डीपीएसजीएमयूएन 2025 में एस0डी0जी0आई0 ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस चांसलर (प्रशासन) पीयूष श्रीवास्तव (आईपीएस) ने मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
यह मॉडल यूनाइटेड नेशंस (MUN) सत्र विद्यार्थियों को वैश्विक मुद्दों पर संवाद, विमर्श और समाधान-निर्माण की वास्तविक प्रक्रिया से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में देशभर के लगभग 500 प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस आयोजन के दौरान वैश्विक सुरक्षा, पर्यावरणीय अलार्म, राजनीतिक आतंकवाद, पत्रकारिता, कूटनीति, और नेतृत्व क्षमता जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई।

मुख्य अतिथि पीयूष श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि “इस प्रकार के शैक्षणिक आयोजनों के माध्यम से युवाओं को वैश्विक सोच, कूटनीतिक समझ और नेतृत्व के गुणों को आत्मसात करने का अवसर प्राप्त होता है, जो आने वाले समय में राष्ट्र निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।”

इस अवसर पर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की महाप्रबंधक (उद्योग) डॉ. सिमा सिंह विश्नोई भी विशिष्ट अतिथि रहीं। कार्यक्रम का उद्घाटन गाजियाबाद के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री नीरज गीता तथा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली के प्रोफेसर डॉ. अंशु जोशी ने किया।

एस0डी0जी0आई0 ग्लोबल यूनिवर्सिटी की इस भागीदारी ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और प्रबंधन की सक्रिय भूमिका को दर्शाया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण एवं व्यवहारिक शिक्षा प्रदान करना है।












