मुजफ्फरनगर के सीएमओ अवैध क्लिनिक चलाते मिले महिला आयोग की सदस्य को देख टॉयलेट में छिपे
पुलिस ने लगभग 5 मिनट तक दरवाजा खटखटाया लेकिन डॉ ने दरवाजा नहीं खोला।

नितिन शर्मा
स्मार्ट विजन समाचार
बिजनौर : राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा की गई छापामार कार्रवाई में मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर, जिला बिजनौर के चांदपुर में अवैध क्लीनिक चलाते मिले। महिला आयोग की सदस्य को देखते ही सीएमओ टॉयलेट में छुप गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदपुर निवासी डॉ सुनील तेवतिया मुजफ्फरनगर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात हैं।
महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन को शिकायत मिली थी कि डॉ सुनील तेवतिया चांदपुर स्थित अपने आवास पर अवैध रूप से क्लिनिक संचालित कर रहे हैं सूचना पर कार्रवाई करते हुए रविवार की दोपहर राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन स्थानीय पुलिस के साथ उनके नवजीवन नर्सिंग होम में दाखिल हुई। इस समय अपने चेंबर में कुर्सी पर बैठे डॉ तेवतिया महिला आयोग की सदस्य को देखकर टॉयलेट में घुस गए। पुलिस ने लगभग 5 मिनट तक दरवाजा खटखटाया लेकिन डॉ ने दरवाजा नहीं खोला।

पुलिस बल द्वारा दरवाजा तोड़ने की धमकी देने के बाद डॉ तेवतिया कापते हुए बाहर निकले। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा, पहले ही आपको कहा था कि अवैध क्लिनिक मत चलाइए। सीएमओ सुनील तेवतिया की पत्नी ने बताया कि वह मुझसे मिलने आए हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन ने बताया कि सीएमओ डॉ सुनील तेवतिया चांदपुर में अवैध तरीके से क्लीनिक चला रहे हैं। और मरीजों से प्रति मारिए 300 रुपये फीस ले रहे थे। उन्हें इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी। संगीता जैन ने बताया कि 2 महीने पहले भी, मैं उनको चेतावनी दे चुकी थी लेकिन वह मान नहीं रहे थे।













