उत्तर प्रदेश

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर घायल सिपाही सुभारती में मृत घोषित

ट्रक ने मारी थी जोरदार टक्कर, चकनाचूर हो गई पुलिस की कार

स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। अब वाहन हादसे आम होते जा रहे हैं। वजह सावधानी से स्टेयरिंग न संभालना प्रमुख कारण मामना जा रहा है। तेज रपफ्तार आए दिन लोगों की जान ले रही है। यह ताजा मामला दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का है।


दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर भोजपुर के गांव अमराला के समीप एक बेकाबू ट्रक ने डायल 112 की गाड़ी (पीआरवी) को टक्कर मार दी। हादसे में पीआरवी के चालक सिपाही अनुज कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। डायल 112 पर गाड़ी (पीआरवी) पर तैनात चालक अनुज कुमार व सिपाही पंकज कुमार मौके पर पहुंचकर राहत बचाव में जुट गए। अनुज कुमार पीआरवी में रखे फर्स्टऐड बॉक्स को लेने चले गए। तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीआरवी को जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल सिपाही को अनुज कुमार को मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने अनुज कुमार को मृत घोषित कर दिया।


सिपाही अनुज कुमार वर्ष 2011 बैच के सिपाही जनपद मुजफ्फरनगर स्थित नई मंडी कोतवाली क्षेत्र नेहगाढ़ी के रहने वाले थे। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *