टोल प्लाजा पर सेना के जवान व उसके भाई को पीटा, कर दिया लहूलुहान, जवान का आई कार्ड छीनने पर हुआ विवाद

स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। जिनका पूरा देश सम्मान करता है, उनको ये टोल वाले कुछ नहीं समझते। एक सेना के जवान व उसके भाई को टोलकर्मियों ने पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। गोटका निवासी कपिल ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांवड़ यात्रा के दौरान श्रीनगर से छुट्टी पर आया था। अब वह वापस जा रहा था। उसका चचेरा भाई शिवम कार से उसे एयरपोर्ट छोड़ने जा रहा था। टोल प्लाजा पर यह घटना हो गई।
टोल पर पहुंचे तो कार को टोल से निकलने के लिए कपिल ने कर्मचारियों को अपना आईडी कार्ड दिखाया। आरोप है कि टोल कर्मचारियों ने उसका आईडी कार्ड व मोबाइल फोन छीन लिया। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने सेना के जवान के साथ मारपीट कर दी। दोनों किसी तरह से भाग कर जान बचाई।
मेरठ-करनाल हाईवे पर भूनी टोल के कर्मचारियों ने रविवार रात गांव गोटका निवासी सेना के जवान कपिल को पीटा। बचाव करने पर उसके भाई शिवम से भी आरोपियों ने मारपीट की। इससे दोनों भाई गंभीर घायल हो गए। वहीं, घटना बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जबकि आरोपी टोल कर्मचारी मौके से भाग गए। ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा कर दिया।













