मेरठ में एंटी रेबीज सीरम इंजेक्शन खत्म, मरीज परेशान
स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। परतापुर निवासी रुखसार को घर के बाहर आवारा कुत्ते ने सीधे हाथ में काट लिया। हाथ में घाव के साथ खून बहने लगा। स्वजन उसे पीएल शर्मा जिला अस्पताल ले गए। रेबीज क्लीनिक में उसे यह कहते हुए कि एंटी रेबीज सीरम इंजेक्शन यहां खत्म हो गए हैं।
कुत्ते के काटने से घायल रुखसार और विनोद कुमार जैसे मरीजों को दिल्ली रेफर किया जा रहा है। अस्पताल में 7 जुलाई से इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है जबकि प्रतिदिन 125 से अधिक मरीज आ रहे हैं। एंटी रेबीज इंजेक्शन 66 केंद्रों पर उपलब्ध हैं लेकिन सीरम इंजेक्शन केवल जिला अस्पताल में ही लगता था।
दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में जाकर लगवा लो। उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। यही बात आवारा कुत्ते के काटने से बाए पैर लहूलुहान हालत में लेकर पहुंचे जाटव गेट निवासी विनोद कुमार से कही गई।
दरअसल, पीएल शर्मा जिला अस्पताल में सात जुलाई को एंटी रेबीज सीरम इंजेक्शन का स्टाक खत्म हो गया था। शासन को डिमांड भेजने के बाद भी अभी तक इसकी आपूर्ति नहीं की गई है। लिहाजा जनपद में कुत्तों, बंदरों के काटने से लहूलुहान हालत में पहुंचने वाले पीड़ितों को एंटी रेबीज सीरम इंजेक्शन लगवाने के दिल्ली रेफर किया जा रहा है।













