उत्तर प्रदेश
रहें सावधान, वेस्ट यूपी के मेरठ सहित 10 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी

एसवीएस न्यूज
लखनऊ। बंगाल की खाड़ी में उठी हलचल के असर से उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और तराई इलाकों में शुक्रवार से माैसम में बदलाव की परिस्थितयां बनी हैं। माैसम विभाग ने शुक्रवार देर शाम से शनिवार के बीच पश्चिमी यूपी और तराई इलाकों के सहारनपुर, मेरठ समेत 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है। वहीं बहराइच, लखीमपुर खीरी आदि तराई के 11 जिलों में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई गई है। शनिवार से बादलों की सक्रियता और बढ़ेगी।













