उत्तर प्रदेश
MDA के खिलाफ किसानों का धरना: बोले- 10 साल पहले हुए समझौते के आधार पर लेंगे अपना हक

स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। मेरठ की वेदव्यास पुरी में मेरठ मंडपम पर किसानों का MDA के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी है। किसानों का कहना है कि पिछले दस सालों से हम प्राधिकरण के खिलाफ इस लड़ाई को लड़ रहे हैं। शुक्रवार को पूरे दिन हुई बारिश में भी धरना स्थल पर किसान बड़ी संख्या में डटे रहे।
किसानों ने कहा कि मेडा उनको केवल आश्वासन देकर टरका देता है लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा, जब तक हमारा हक नहीं मिल जाता है यहां से जाने वाले नहीं हैं।













