उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

मेरठ में ‘द प्रेस क्लब’ संस्था का रजिस्ट्रेशन हुआ, 1 से 15 सितंबर 2025 तक चलेगा सदस्यता अभियान

स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। मंगल पांडे नगर स्थित प्रेस क्लब भवन में आज प्रेस क्लब की कार्य समिति तथा क्लब से जुड़े पत्रकारों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवि शर्मा ने की तथा मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार शादाब रिजवी रहे, बैठक का संचालन दिनेश चन्द्रा ने किया।


द प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवि शर्मा ने बताया कि संस्था का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और आने वाले एक सितंबर से सामान्य सदस्यों के लिए प्रैस क्लब की मेंबरशिप खोल दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान 1 सितंबर 2025 से 15 सितंबर 2025 तक चलेगा। उन्होंने सभी समाचार पत्रों तथा टीवी चैनल से जुड़े पत्रकारों से प्रैस क्लब की सदस्यता लेकर संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता तथा वरिष्ठ पत्रकार शादाब रिजवी ने कहा कि आज के दौर पत्रकारों के सामने बहुत सी चुनौतियां हैं, जिनका का सामना सभी को एकजुट होकर करना होगा।


उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब ऐसा एक ऐसा मंच है, जिसके माध्यम से हम अपनी समस्याओं को सरकार तक पहुंचा सकते हैं और उनके समाधान के लिए मिलकर प्रयास भी कर सकते हैं। बैठक में में निर्णय लिया गया कि 1 सितंबर 2025 को प्रैस क्लब भवन, मंगल पांडे नगर में पत्रकारों एक बड़ी बैठक की जाएगी, जिसमें मेरठ में समस्त पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। उसके उपरांत प्रेस क्लब का सदस्यता अभियान आरम्भ किया जाएगा।


आज की बैठक में संस्था के संरक्षक अशोक गोस्वामी, विनोद गोस्वामी, इंद्र मोहन आहूजा, सतीश शर्मा के साथ प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष संजीव तोमर, कोषाध्यक्ष मुकेश गोयल, विकासदीप त्यागी, संदीप कुमार, विभूति रस्तोगी, पूजा रावत, त्रिनाथ मिश्रा, विजय वर्मा, राशिद अहमद, अशरद वारसी, नरेंद्र शर्मा, बीके गुप्ता तथा राजीव शर्मा आदि के साथ दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *