उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
भारी बारिश के कारण बुधवार को भी कक्षा 8 तक बंद रहेंगे स्कूल

स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। जिला विद्यालय निरीक्षक ने तीन सितंबर को भी नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूल बंद रखने का ऐलान किया है। हादसों की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
दो दिनों से लगातार हो रही बरसात के चलते जिला विद्यालय निरीक्षक ने परिषदीय, राजकीय-अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों, सीबीएसई, आईसीएससी और मदरसा बोर्ड के कक्षा नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं के बच्चों का तीन सितंबर को भी अवकाश घोषित किया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी भारी वर्षा होने का अनुमान है। बारिश के दौरान छात्रों को स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है। ऐसे मौसम में हादसों की भी आशंका रहती है। ऐसे में बुधवार को भी नर्सरी से कक्षा आठ तक के बच्चों का अवकाश घोषित किया गया है।













