उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
नाली में गिरकर लापता हुआ मासूम, परिवार में मचा कोहराम

स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। मेरठ के गांव हर्रा में सोनू का तीन साल का बेटा सादिक खेलते-खेलते नाली में गिर गया। पानी के तेज बाहव में बच्चा बहता हुआ बड़े नाले में चला गया। अन्य बच्चों ने उसके घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी। परिजन, पुलिस व नगर पंचायत कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय निवासी व नगर पंचायत टीम ने बच्चे के लिए सर्च अभियान चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा है।
कस्बा हर्रा निवासी हिना पुत्री हारुन की शादी परीक्षितगढ़ के गांवखेड़ी शिकरोड़ा निवासी सोनू के साथ हुई थी। तीन दिन पहले वह अपने पति सोनू व बेटे सादिक साथ मायके में आई थी। बुधवार को भारी बारिश के दौरान सादिक बच्चों के साथ नाले के पास खेल रहा था। खेलते समय वह नाली में गिर में गया।













