ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज पर सपा सांसद बरसे

एसवीएस न्यूज नेटवर्क
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने योगी सरकार पर निश्काना साधा है, उन्होंने इसे योगी सरकार की नाकामी बताया है। लाठीचार्ज को अलोकतांत्रिक बताते हुए इस घटना की न्यायिक जांच की मांग की है।
बाराबंकी में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सियासत तेज हो गई है। अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने इस घटना पर योगी सरकार को घेरते हुए तीखा हमला बोला।
पा सांसद ने कहा कि यह लाठीचार्ज सरकार की हताशा और नाकामी का प्रतीक है और साफ संकेत है कि सत्ता से विदाई अब तय है। उन्होंने दावा किया कि जनता का भरोसा भाजपा और उसके कार्यकर्ताओं से उठ चुका है और अब प्रदेश की जनता अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है।