प्रेस क्लब की कार्यकारिणी ने ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर को बनाया पहला मानद सदस्य

स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। प्रेस क्लब की कार्यकारिणी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर को क्लब का पहला मानद सदस्य घोषित किया गया। इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने डॉ. सोमेंद्र तोमर को मानद सदस्यता का प्रमाण पत्र तथा शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवि शर्मा ने कहा कि डॉ. सोमेंद्र तोमर ने सदैव पत्रकारिता जगत एवं समाज के हित में सकारात्मक सहयोग दिया है। उनकी कार्यशैली और सामाजिक सरोकारों को देखते हुए प्रेस क्लब की कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से उन्हें पहला मानद सदस्य बनाए जाने का निर्णय लिया है। ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने इस सम्मान के लिए प्रेस क्लब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वह पत्रकारों की समस्याओं और उनके हितों के प्रति सदैव संवेदनशील रहेंगे।
इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवि शर्मा, संयोजक दिनेश चन्द्रा, उपाध्यक्ष संजीव तोमर, कोषाध्यक्ष मुकेश गोयल, मंत्री राम बोल तोमर, वरिष्ठ पत्रकार शादाब रिजवी, वरिष्ठ पत्रकार संतराम पांडे, राजेश शर्मा, नरेंद्र शर्मा, संदीप चौधरी आदि कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।













