सुभारती समूह के संस्थापक डॉक्टर अतुल कृष्ण ने मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात
डॉ. अतुल कृष्ण ने स्व-लिखित पुस्तकों की प्रति मुख्यमंत्री को भेंट की। जिसमें आधारशीला . एवं जीवन तरंगनी के भाग 2 और 3 हैं।

योगेंद्र कुमार
स्मार्ट विजÞन समाचार
मेरठ। शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कार, भारतीयता के साथ राष्ट्र प्रथम को अपने जीवन का मूल ध्येय रखने वाले और शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले सुभारती समूह के संस्थापक
डॉ. अतुल कृष्ण को समाज, शिक्षा तथा राष्ट्र की प्रगति में अप्रतिम योगदान के लिए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की।
इस अवसर पर डॉ. अतुल कृष्ण ने स्व-लिखित पुस्तकों की प्रति मुख्यमंत्री को भेंट की। जिसमें आधारशीला . एवं जीवन तरंगनी के भाग 2 और 3 हैं। सुभारती समूह सर्वविदित है कि शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ा नाम है और इसके साथ ही डॉ अतुल कृष्ण ने अनेक किताबें लिखी हैं। जिसमें आधारशीला एवं जीवन तरंगनी के भाग 2 और 3 के अलावा पलायन, उन्नति के पथ पर, उतराखण्ड के बलिदानी तथा राष्ट्रीयता से प्रेरित राष्ट्र-अनुभूति जैसी पुस्तकें समाज व राष्ट्र को समर्पित की हैं और अभी इनकी नवीनतम रचनाओं में जीवन तरंगनी भाग – 3 आयी है और जीवन तरंगनी के दो और भाग पर कार्य चल रहा है।