उत्तर प्रदेश
निशुल्क चिकित्सा शिविर में लोगों ने कराई जांच
निशुल्क चिकित्सा शिवर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 तक चला।

स्मार्ट विजन समाचार
गाजियाबाद। हापुर रोड स्थित मिनामल धर्मशाला में गुरुवार को स्वर्गीय मालती गर्ग पत्नी आर के गर्ग की पुण्य स्मृति में उनके जन्म दिवस पर डॉ संजय गर्ग एवं उनकी टीम के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ, यूरोलाजिसट, गुर्दा रोग विशेषज्ञ, सर्जन, सामान्य चिकित्सक एवं फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टरों ने लोगों की ईसीजी, ब्लड शुगर या कोलेस्ट्रॉल, एसपीएसए और यूरोफ्लोमीट्री आदि की जांच की।

निशुल्क चिकित्सा शिवर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 तक चला। जिसका लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर लाभ उठाया। इस मौके पर डॉ योगेश अग्रवाल, डॉ मयंक अरोड़ा, डॉ अमित गुप्ता, डॉ शैलेक, पवन गोयल, मीनू गर्ग, अंजु गोयल, राजेंद्र भाटी और टीकम सिंह दिलवालिया समेत आदि मौजूद रहे।













