जन सुरक्षा और पशु कल्याण दोनों कैसे साथ-साथ चलें, ऐसी व्यवस्था की जाए: राहुल गांधी
राहुल गांधी बोले-बेजुबान पशु कोई 'समस्या' नहीं हैं

स्मार्ट विजन समाचार
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों की समस्या पर कहा कि ये बेजुबान पशु कोई ‘समस्या’ नहीं हैं, जिन्हें हटाया जाए। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मंगलवार प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ये दशकों से चली आ रही मानवीय और साइंटिफिक पॉलिसी से पीछे ले जाने वाला कदम है।
राहुल ने X पर लिखा, ‘शेल्टर्स, नसबंदी, टीकाकरण और सामुदायिक देखभाल अपनाया जाना चाहिए। इससे बिना क्रूरता के भी डॉग्स को सुरक्षित रखा जा सकता है। पूरी तरह पाबंदी क्रूर-अदूरदर्शी है और हमारी दया-भावना को खत्म करता है। हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि जन सुरक्षा और पशु कल्याण दोनों कैसे साथ-साथ चलें।’
उधर, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कोर्ट परिसर में बढ़ते आवारा कुत्ते की संख्या पर नियंत्रण करने के लिए अहम निर्देश दिया। इसके तहत सर्वोच्च न्यायालय ने एक निर्देश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि कोर्ट परिसर में बचा हुआ खाना या कोई भी खाद्य सामग्री केवल ढके हुए और सुरक्षित कूड़ेदानों में ही फेंकी जाएगी। इसका मकसद परिसर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को रोकना और उनके काटने की घटनाओं को कम करना है।
दरअसल, 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर के नगर निकायों को निर्देश दिया है कि आवारा कुत्तों को तुरंत पकड़कर नसबंदी करें और उन्हें स्थायी रूप से शेल्टर होम में रखें। इसके लिए 8 हफ्ते का समय दिया।