अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
मुख्तार के शूटरों ने मांगी पांच लाख्र की रंगदारी, दी धमकी, नहीं तो गंगा में बहा देंगे
एसवीएस न्यूज
गाजीपुर। मुख्तार अंसारी के शूटर और आईएस-191 गैंग के सदस्य उमेश राय उर्फ गोरा राय और उसके गुर्गों पर दो पीड़ितों ने करीमुद्दीनपुर थाने में पांच लाख की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा बुधवार को दर्ज कराया। पुलिस गोरा राय, रविकांत मिश्रा, दुर्गेश राय, प्रताप नारायन मिश्रा और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई है।
क्या है पूरा मामला
मसौनी गांव निवासी पीड़ित मृत्युंजय राय उर्फ चंदन राय और उमेश तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उमेश राय उर्फ गोरा राय और उसके गुर्गों ने 24 अगस्त को दुबिहा मोड़ बाजार में पिस्टल सटाकर रंगदारी मांगी। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।