उत्तर प्रदेश

सीएमओ का औचक निरीक्षण: फार्मेसी में मिलीं खामियां, दो कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश

स्मार्ट विजन समाचार

प्रभारी मिल्कीपुर

मिल्कीपुर (अयोध्या), सीएमओ डॉ. सुशील बानियान ने शुक्रवार दोपहर 2:05 बजे एक बार फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण लगातार तीसरे दिन किया गया, जिसमें इस बार सीएससी की फार्मेसी व्यवस्था सीएमओ के निशाने पर रही।


निरीक्षण के दौरान सबसे पहले फार्मेसी स्टोर रूम की जांच की गई। स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन चीफ फार्मासिस्ट रमाशंकर प्रजापति व फार्मासिस्ट संतोष कुमार मिश्रा द्वारा कराया गया, जिसमें स्टॉक मिसमैच पाए जाने पर सीएमओ ने नाराजगी जताई और कड़े निर्देश देते हुए दोनों फार्मासिस्टों को व्यवस्थाएं तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।


इसके बाद दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया जिसमें दवाओ को व्यवस्थित न रखने पर सीएमओ ने गंभीर चिंता जताई। उन्होंने मौके पर फार्मासिस्ट संतोष मिश्रा से डिजिटल मशीन द्वारा बीपी जांच कराया, जो सही निकला, लेकिन जब मैनुअल मशीन से चीफ फार्मासिस्ट रमाशंकर से जांच कराई गई, तो स्टैथोस्कोप (आला) खराब पाया गया।


पत्रकारों द्वारा खामियों से जुड़े सवाल पूछे जाने पर सीएमओ ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए अधीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिए कि दोनों फार्मासिस्टों रमाशंकर प्रजापति व संतोष मिश्रा के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए अधिक्षक से रिपोर्ट मांगी।इसके साथ ही उन्होंने कोल्ड चैन रूम की खराब लाइट और पंखे को तत्काल दुरुस्त कराने के आदेश भी दिए।


गौरतलब है कि जुलाई माह में मिल्कीपुर सीएचसी पर सीएमओ द्वारा पांच बार से अधिक निरीक्षण किया जा चुका है, बावजूद इसके फार्मेसी में इतनी बड़ी चूक सामने आना स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। बताते चलें कि सीएससी मिल्कीपुर में चार फार्मासिस्ट है जिसमें एक मेला ड्यूटी लगाई गई है और एक ऑलरेडी छुट्टी पर है शेष दो फार्मासिस्ट 25,25 घंटे की ड्यूटी करनी पड़ रही है फार्मासिस्ट का कहना है कि 25 घंटे ड्यूटी करने पर स्टॉक रजिस्टर कब मेंटेन किया जाए।


इस अवसर पर सीएमओ ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के अंतर्गत चल रहे विशेष शिविर का भी निरीक्षण किया और व्यवस्था को परखा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *