उत्तर प्रदेश

101 फलदार व जड़ी बूटियां के वृक्षों का वृक्षारोपण किया

101 फलदार व जड़ी बूटियां के वृक्षों का वृक्षारोपण किया नवागत अध्यक्ष रविंद्र कुमार मंदर आईएएस जिलाधिकारी बने प्रेरणास्रोत

स्मार्ट विज़न समाचार

गाजियाबाद। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई के नवागत अध्यक्ष रविंद्र कुमार मंदर आईएएस जिलाधिकारी की प्रेरणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम को सार्थक करते हुए सभापति सुभाष गुप्ता के नेतृत्व में 101 फलदार व जड़ी बूटियां के वृक्षों का वृक्षारोपण किया।

इसमें इनर व्हील क्लब गाजियाबाद ग्रेटर, इनर व्हील क्लब गाजियाबाद कौशांबी, रोटरी क्लब गाजियाबाद हिंडन व रोटरी क्लब न्यू गाजियाबाद द्वारा ग्रीन गाजियाबाद के लिए संयुक्त रूप से सफल प्रयास किया गया।

सभापति सुभाष गुप्ता ने वार्ता में बताया कि कार्यक्रम की सफलता का मुख्य श्रेय सुषमा गुप्ता, तान्या गुप्ता, कृति गुप्ता, एस. वल्ली, गोमथी वल्ली, धवल गुप्ता, राजीव त्यागी तुलसी पुरुष, रोशन लाल, मनोज अग्रवाल सेवा भारती, राकेश गुप्ता, मनोज अग्रवाल, डी. सी. बंसल, नवीन शर्मा,नेहा शर्मा, वंशिका पैलानी, गीता बिष्ट, चंद्रिका नेगी, उजाली सिंह, विशाखा शर्मा, खुशबू, नंदकुमार शर्मा, अंकित ढोभाल, चाहत शर्मा, लोकेश शर्मा को जाता है जिनकी वजह से एक सूक्ष्म से कार्यक्रम ने इतना वृहद्ध रूप धारण कर लिया।

इस अवसर पर सभी संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य पौधारोपण करके बहुत ही खुश नजर आ रहे थे शायद उनकी खुशी का कारण यह भी था कि जनपद को हरा भरा होने का लक्ष्य जो उन्होंने लिया है पूरा होता हुआ दिख रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *