उत्तर प्रदेश के बाह में मां पुष्पादेवी फाउंडेशन द्वारा भव्य मन्दिर का निर्माण कराया गया
अपने पूर्वजों की स्मृति में मंदिर निर्माण जमीन से जुड़े रहने की सीख– परमवीर चाहर

स्मार्ट विज़न समाचार
उत्तर प्रदेश के बाह जिले में मां पुष्पादेवी फाउंडेशन के संस्थापक श्री सुमित शर्मा ( सचिव,
शिवसेना संसदीय दल, (लोकसभा)ने अपने पिता स्व श्री राकेश शर्मा की 21वीं पुण्यतिथि पर अपने सभी दिवंगत पूर्वजों की स्मृति में मंदिर स्थापना, हवन और भंडारे का आयोजन किया।
इस खास मौके पर उपस्थित भाजपा सांसद श्री राजकुमार चाहर के सुपुत्र श्री परमवीर चाहर ने कहा कि, ” वर्तमान पीढ़ी द्वारा अपने पूर्वजों की स्मृति में इतने भव्य मन्दिर का निर्माण इस बात का प्रतीक है कि पूर्वजों द्वारा दिए गए संस्कार आज भी जीवित हैं। साथ ही इस बात का भी प्रतीक हैं कि आज भी हम अपनी भारतीय परंपराओं और संस्कारों को साथ लेकर चलते हैं। हमारी आज की पीढ़ियां अपनी जमीन से जुड़ी हुई हैं”।
मन्दिर के संस्थापक सुमित शर्मा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा —“यह मेरे जीवन का एक अभूतपूर्व लम्हा है। यह मेरा और मेरे परिवार का सामूहिक प्रयास है और मैं अपने माता पिता और पूर्वजों का हृदय से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमें अच्छे संस्कार दिए और जिनके आशीर्वाद ने हमें इस लायक बनाया कि हम आज इस प्रयास को करने में सफल हुए।”
इस अवसर पर मंदिर के मुख्य संयोजक अमित शर्मा,वेद प्रकाश ,खुन्नू शर्मा, एडवोकेट नीलम शर्मा, लेखिका रिंकल शर्मा, भाजपा नेता राजीव शर्मा, भाजपा युवा नेता यश राज शर्मा, हर्ष राज शर्मा, अर्जुन पंडित,गौरव शर्मा, पंकज शर्मा उपस्थित रहे ।