तेज बारिश से बहबरा–कसारी संपर्क मार्ग धंसा
अधिकारियों ने तत्काल मरम्मत कार्य में ईट को भरवाकर संपर्क मार्ग को अस्थायी रूप से दुरुस्त कर दिया, जिससे लोगों का आना-जाना फिर से शुरू हो गया।

स्मार्ट विजन समाचार
(अनिल विश्वकर्मा)
अयोध्या | जनपद अयोध्या के विकासखंड मवई के अंतर्गत बहबरा से कसारी को जोड़ने वाला एकमात्र संपर्क मार्ग सोमवार देर शाम हुई तेज बारिश की वजह से अचानक धंस गया। इससे ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और क्षेत्र मे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।स्थानीय ग्रामीणों चांद बाबू, सोहराब खान, नरेंद्र सिंह और सनी शर्मा ने बताया कि सड़क के धंसने से चार पहिया और दो पहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रुक गई थी जिससे लोगों को इधर-उधर जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारी कनोजिया ने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त हिस्से का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने तत्काल मरम्मत कार्य में ईट को भरवाकर संपर्क मार्ग को अस्थायी रूप से दुरुस्त कर दिया, जिससे लोगों का आना-जाना फिर से शुरू हो गया।अधिकारियों ने बताया कि कामाख्या बहबरा चौराहे से कसारी तक जाने के लिए यही एकमात्र संपर्क मार्ग है।
ऐसे में इसे तत्काल दुरुस्त करना जरूरी था, ताकि ग्रामीणों को कोई समस्या का समाना न करनेपड़े। उन्होंने यह भी कहा कि मौसम सामान्य होने के बाद इस सड़क को डामर युक्त बनाने का कार्य कराया जाएगा, जिससे भविष्य में इस तरह की समस्या न हो।













