मेरठ से वाराणसी के लिए वंदेभारत रवाना हुई
-राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत ने यात्रियों से अनुभव जाना

स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। गणेश चतुर्थी के पर्व पर हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए यात्रियों के साथ आज पहली बार वाराणसी के लिए वंदे भारत ट्रेन मेरठ से रवाना हुई। यात्री करने वालों में अधिकतर लोग काशी विश्वनाथ और आयोध्या धाम जैसे तीर्थ स्थल पर जाने वाले थे। राज्य सभा सांसद डा लक्ष्मीकांत बाजपेई ने यात्रियों से भेंट की और उनको शुभकामनाएं दी।
यात्री अब अयोध्या में रामलला के साथ काशी विश्वनाथ सहित अन्य तीर्थस्थलों के दर्शन भी कर पाएंगे। वंदेभारत ट्रेन (संख्या 22490) बुधवार सुबह 6:35 बजे मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करने के बाद शाम 6:25 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी से मेरठ के लिए वंदेभारत (ट्रेन संख्या 22489) के प्रस्थान का समय सुबह 9:10 बजे निर्धारित किया गया है। पहले ही दिन वाराणसी जाने के लिए 277 यात्रियों ने बुकिंग कराई।
वंदेभारत ट्रेन का ठहराव मेरठ के बाद हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी जंक्शन का है। मेरठ से वाराणसी तक का सफर 783 किमी होगा। पहले यह ट्रेन मेरठ से लखनऊ तक ही चलती थी। इसे वाराणसी तक बढ़ाने और हापुड़ जंक्शन पर ठहराव की मांग लंबे समय से की जा रही थी।
रेलवे ने पिछले माह 27 जुलाई को वंदेभारत ट्रेन का ठहराव हापुड़ में शुरू कर दिया। पूर्व में घोषणा के मुताबिक ट्रेन को अब मेरठ से वाराणसी तक चलाया जा रहा है। ट्रेन के चेयरकार में 440 और एग्जिक्यूटिव श्रेणी में 52 सीटें हैं। यह ट्रेन दोनों ओर से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।