अपराधउत्तर प्रदेशज़रा हटकेब्रेकिंग न्यूज़
बुलेट के शौक ने बना दिया चोर, पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर
एक बाइक से मन भर जाता है तो बेचकर दूसरी बुलेट चोरी कर लेता है।

स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ (खरखौदा)। शौक अगर हद से बढ़ जाए, तो इंसान को अपराध के रास्ते पर भी ले जा सकता है। कुछ ऐसा ही हुआ मेरठ के अर्जुन के साथ, जिसे बुलेट बाइक चलाने का इतना शौक था कि वह चोरी करने लगा। खरखौदा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान इस बाइक चोर को चोरी की बुलेट समेत गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अर्जुन पुत्र विक्रम सिंह, निवासी ग्राम कैली थाना खरखौदा, मेरठ के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे हापुड़ हाईवे पर पांची पुल से ग्राम कैली की ओर जाने वाले रास्ते से पकड़ा। पूछताछ में अर्जुन ने बताया कि उसे बुलेट चलाने का शौक है और वह केवल बुलेट ही चोरी करता है। जब एक बाइक से मन भर जाता है तो उसे बेचकर दूसरी बुलेट चोरी कर लेता है।