मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र में सात अगस्त को फाइनेंसर को 64 हजार रुपये की लूट करने वाले चारों बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया है।
जिला बुलंदशहर के गांव बुढाला निवासी दीपक फाइनेंसर का काम करता है। सात अगस्त को किला रोड पर दीपक से चार बदमाश प्रिंस पुत्र बिल्लू निवासी भटीपुरा, आकाश, शोभित और अभिषेक ने 64 हजार रुपये की नकदी लूट ली थी।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।
शनिवार रात 12 बजे थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को गढ़ रोड स्थित किनानगर के सामने एक बाइक सवार उक्त चारों बदमाश दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया तो प्रिंस ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में प्रिंस के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 14 हजार रुपये की नकदी और, बाइक और और दो तमंचे बरामद किए है।













