उत्तर प्रदेशखेलब्रेकिंग न्यूज़

जेपी और देव मेमोरियल स्कूल बने चैंपियन

स्मार्ट विजन समाचार
बड़ौत। मदर टेरेसा स्कूल में चल रही सीबीएसई क्लस्टर-19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का बृहस्पतिवार को समापन हो गया। इस माैके पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।


प्रतियोगिता में आखिरी दिन हुए मुकाबलों में अंडर-17 वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में ऋषभ चहल रूद्र इंटरनेशनल पब्लिक मेरठ ने प्रथम, तुषार शर्मा डीएम पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर ने द्वितीय व आदर्श रेनबो पब्लिक स्कूल श्रीनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ट्रिपल जंप में कार्तिक एमएस पब्लिक धनौरा पुट्ठी ने प्रथम, आर्यन तोमर जेपी पब्लिक बड़ौत ने द्वितीय और लक्ष्य चौहान एल्पाइन पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 की 3000 मीटर दौड़ में रिषभ चौहान रुद्र इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी प्रथम रहे। अंडर-19 लंबी कूद में सुखवीर सिंह एसजी पब्लिक स्कूल गाजियाबाद प्रथम रहे। अंडर-19 के 400 मीटर में यश देववन पब्लिक स्कूल मेरठ प्रथम रहे।


ओवरऑल चैंपियन की ट्राॅफी पर जेपी पब्लिक स्कूल बड़ौत ने कब्जा जमाया। इसके अलावा अंडर-19 में देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर व अंडर-17 और अंडर-14 में जेपी पब्लिक स्कूल चैंपियन बना। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि रालोद नेता अश्वनी तोमर, सीबीएसई पर्यवेक्षक विपिन चंद्र सिंह, तकनीकी प्रतिनिधि डॉ. सुभाष भाकुनी, डाॅक्टर अनिल डबास, प्रबंधक रूपेश राणा, प्रधानाचार्य नरगिस व दिग्विजय ने सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *