आईटीएस मोहन नगर गाजियाबाद में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा ने किया कैंपेन कैंपस कालिंग का शुभारम्भ
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रार्ष्ट्य महिला आयोग की अध्यक्षा विजया राहतकर एवं आई0टी0एस - दि एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने माँ सरवती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

स्मार्ट विजन समाचार
गाजियाबाद। आई0टी0एस, मोहन नगर गाजियाबाद में राष्ट्रीय महिला आयोग के नए प्रयास कैंपस कालिंग कैंपेन का शुभारम्भ हुआ ! इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रार्ष्ट्य महिला आयोग की अध्यक्षा विजया राहतकर एवं आई0टी0एस – दि एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने माँ सरवती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

अर्पित चड्ढा ने महिला ष्षकितीकरण की दिशा में आई0टी0एस – दि एजुकेशन ग्रुप द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि समाज कि विकास एवं राष्ट्र के उत्थान एवं विकसित भारत २०४७ के लक्ष्य को देश की आधी आबादी को साथ लिए बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी को इस दिशा में प्रयास करने की आवश्यकता है और तभी सच्चे अर्थों में देश आगे बढ़ेगा।

अपने सम्बोधन में मुख्या अतिथि एवं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा राहतकर ने राष्ट्रीय आयोग द्वारा किया जा रहे प्रयासों एवं अनेक प्रकार की पहल का उल्लेख्य करते हुए कहा कि आज कि समय में जागरूकता एवं अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों कि प्रति सही जानकारी के साथ साथ उपलब्ध कानूनों के बारे में जानकारी उपलब्ध होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने इस दिशा में महिला आयोग द्वारा किये गए अनेक पहल एवं कार्यों के बारे में जानकारी दी।

अपने सम्बोधन में राहतकर ने वर्तमान समय में कौशल विकास एवं अपने आपको तकनीकों के माध्यम से स्वावलम्बन की दिशा में प्रयास करने की आवश्यकता जताई जिससे महिलाएं भी बराबरी से परिवार एवं समाज के विकास मैं पाना योगदान कर समानता के अवसरों का दोहन कर सकें।
इसके पूर्व आई0टी0एस गाजियाबाद के आई टी एवं स्नातक परिसर के निदेशक प्रोफ0 (डॉ) सुनील कुमार पांडेय ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बिना ५० प्रतिशत आबादी कि योगदान एवं उनकी बराबरी की भूमिका को सुनिश्चित करते हुए एवं महिलाओं को सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया बिना समाज और देश के समग्र विकास का लक्ष्य प्राप्त कर राष्ट्र को विश्वगुरु के रूप में स्थापित कर पाना संभव ही नहीं है। उन्होंने कहा की इस लक्ष्य की प्राप्ति कि हम सभी को अपने व्यक्तिगत स्तर पर परिवार में महिलाओं के प्रति सम्मान, उनकी सक्रिय भागीदारी एवं योगदान सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है।
इसके पूर्व राष्ट्रिए महिला ायोक की तरफ से एक- दिवसीय कार्यशाल का आयोजन किया गया जिसमें स्वतंत्र शोधकर्ता डॉ पलक मित्तल, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ कामाक्षी शर्मा तथा राष्ट्रीय महिला आयोग के मीडिया सलाहकार श्री शिवम् गर्ग ने लैंगिक समानता एवं साइबर जागरूकता” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी विशेषज्ञों का स्वागत करते हुए आई0टी0एस (स्नातक परिसर), मोहन नगर, गाजियाबाद की उपप्राचार्य डॉ नैंसी शर्मा ने कार्यशाला के विषयवस्तु पर प्रकाश डाला एवं कहा की आज के समय में लैंगिक समानता को सुनिश्चित करने के लिए बड़े स्तर पर जागरूकता फैलाने एवं इस दिशा में गंभी प्रयास की आवश्यकता है। इस अवसर पर लगभा १ हजार से भी छात्र, शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।












