उत्तर प्रदेश

सीसीएसयू के अटल सभागार में किया गया भारत पाकिस्तान विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन

सांसद, मा0 राज्यसभा सांसद, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अधिकारी, आमजन व स्कूली छात्र-छात्राओ ने किया विभाजन विभीषिका स्मृति प्रदर्शनी का अवलोकन

स्मार्ट विजन समाचार

मेरठ। चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित अटल सभागार में भारत पाकिस्तान विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मा0 सांसद अरूण चंद्रप्रकाश गोविल, सीडीओ नूपुर गोयल सहित अन्य अधिकारियो द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगो की याद में दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई। विभाजन विभीषिका स्मृति के संबंध में आयोजित की गयी प्रदर्शनी का मा0 सांसद, मा0 राज्यसभा सांसद, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अधिकारी, आमजन एवं स्कूली छात्र-छात्राओ ने अवलोकन किया। भारत-पाकिस्तान विभाजन विभीषिका से जुडी हुई फिल्म/ड्राक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।


विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में मा0 सांसद अरूण चंद्रप्रकाश गोविल ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रत्येक वर्ष भारत-पाकिस्तान विभाजन त्रासदी की विभीषिका को याद रखने के लिए पूरे देश में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वाहन किया गया है। इस त्रासदी में जो परिवार विस्थापित हुये उनकी दर्दनाक कहानी सुनने से ही भयावह लगती है। स्वयं जिन लोगो ने इसको देखा और अपने लोगो को खोया उसको पूर्ण रूप से बताया जाना मुश्किल हैं। इस विभीषिका में जिन लोगो ने अपना बलिदान दिया उनको याद करना तथा अपनी आने वाली पीढी को बताना जरूरी है।

कार्यक्रम में उपस्थित विस्थापित परिवार के परिजन श्री राजेश दीवान ने विभाजन के समय पलायन की जो दर्दनाक त्रासदी घटित हुई उसको बताया। उन्होने कहा कि पलायन के समय जो हुआ वो बहुत भयानक था जिसमें लाखो परिवारो ने अपने परिजनो को खोया। वंदनीय है यह धरती जिसने हमें स्वीकार किया। मां भारती की आन-बान-शान के लिए हमारा सब कुछ न्यौछावर है।


जनप्रतिनिधियो द्वारा त्रासदी में विस्थापित होकर मेरठ में आये लोगो के परिजनो श्री सरबजीत सिंह कपूर, श्री मनमोहन सिंह आहूजा, रवि बहिरा, श्री नवीन अरोडा, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री राज कोहली, श्री राजेश दीवान, श्री पवन सोंधी, श्री सुरेश छाबडा, श्री विक्की तनेजा, श्री तिलक नारंग आदि को शॉल, उपहार व पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आर0जी0 इंटर कालेज, सनातन धर्म इंटर कालेज, बी0के0 माहेश्वरी इंटर कालेज, प्राथमिक विद्यालय गांवडी के छात्र-छात्राओ द्वारा देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *