उत्तर प्रदेशज़रा हटके

‘मुझसे शादी करो, अब मैं यहां से नहीं जाने वाली’, युवती की जिद के आगे परिजनों ने भी दी सहमति

जमावड़ा लग गया तो मामला कुछ देर में थाने तक पहुंचा

स्मार्ट विजन समाचार
मवाना (मेरठ)। फलावदा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का प्रेम प्रसंग पड़ोसी गांव के सजातीय युवक से चल रहा था। युवती के स्वजन ने उसका रिश्ता तलाशना शुरू किया। इसकी भनक जैसे ही युवती को लगी वह प्रेमी के घर पहुंच गई। बोली मुझसे शादी करो। अब मैं यहां से नहीं जाने वाली। युवती को समझाने को घंटों ड्रामा चला।


थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का पड़ोसी गांव निवासी युवक के साथ काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। कुछ समय से युवती के पिता उसका रिश्ता दूसरी जगह करने के लिए लड़के की तलाश कर रहे थे। युवती ने इसका विरोध किया और बुधवार दोपहर प्रेमी के घर पहुंच गई। हालांकि युवक काम पर गया हुआ था। वह प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। लोगों का जमावड़ा लग गया तो मामला कुछ देर में थाने तक पहुंच गया। युवती व उसके स्वजन थाने पहुंच गए। कुछ देर बाद पुलिस ने युवक व उसके स्वजन को भी थाने बुला लिया।


थाने में घंटों दोनों पक्षों में बहस होती रही। युवती युवक के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। आखिर दोनों के स्वजन ने रिश्ते की सहमति दे दी। उसके बाद युवती प्रेमी संग चली गई। ग्राम प्रधान ने बताया कि दोनों युवक युवती के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के स्वजन ने रिश्ते की सहमति दे दी है और मामले का पटाक्षेप हो गया। इस संबंध में थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों युवक-यवती बालिग हैं और एक दूसरे को जानते हैं। दोनों के स्वजन भी आए थे और सहमति के बाद घर लौट गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *