बर्थडे पार्टी में युवक की हत्या, मवाना में मिला शव, दोस्तों पर शक
मवाना पुलिस ने एक शव मिलने की जानकारी दी थी

स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। मेरठ के गंगानगर थाने के हिस्ट्रीशीटर का मवाना खुर्द में शव पड़ा मिला। वह बीती रात दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था। परिजनों ने दोस्तों के खिलाफ मवाना थाने में तहरीर दी है। गंगानगर थाना क्षेत्र के न्यू मीनाक्षीपुरम गली – 4 में 27 वर्षीय अंकित उर्फ आदि गुर्जर परिवार के साथ रहता था। वह खुद और उसके पिता कमल सिंह ई-रिक्शा चलाता था।
परिजनों के अनुसार अंकित गुरुवार सुबह 8 बजे घर से ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था।
शाम 8 बजे पत्नी दिव्या ने फोन किया। उसने बताया कि सलारपुर में रोहन जाट का जन्मदिन पार्टी चल रही है, 1 घंटे बाद आ जाएगा। पत्नी ने 10 बजे फिर फोन किया तो उसने जल्द आने की बात कही। रात 12.30 बजे फोन बंद हो गया। दोस्त शिवम पंडित को फोन किया तो उसका नंबर भी नहीं लगा। छोटे भाई अंकुर ने काफी तलाश की।
शुक्रवार सुबह 10 बजे दोस्त शिवम का फोन आया। उसने बताया कि रात कुछ लड़कों ने अंकित और मुझे गाड़ी में डाल लिया। मुझे ट्रांसलेम कॉलेज के पास फेंक गए, वहीं अंकित को कार में डाल कर ले गए। शिवम द्वारा जानकारी देने के बाद अंकित के भाई अंकुर ने गंगानगर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने आसपास थाने में पता किया तो मवाना पुलिस ने बताया कि मवाना खुर्द में एक शव मिला है। अंकुर ने मवाना पहुंचकर अंकित की पहचान की।













