उत्तर प्रदेश

आई.टी.एस डेंटल कॉलेज में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया

यह सप्ताह माताओं के महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है, जो माँ और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।

स्मार्ट विज़न समाचार

गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ रोड स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज, गाजियाबाद के पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग द्वारा दिनांक 1 अगस्त से 7 अगस्त, 2025 तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया, जिसका विषय ‘‘स्तनपान को प्राथमिकता देः सतत समर्थन प्रणाली बनाएं‘‘ था।

इस थीम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर माँ को स्तनपान कराने के लिए आवश्यक जानकारी और सहयोग उपलब्ध हो, जिससे वह जितनी देर तक चाहे अपने बच्चे को स्तनपान करवा सके। यह सप्ताह माताओं के महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है, जो माँ और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार शिशु के जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान शुरू कर देना चाहिए और 6 माह तक केवल स्तनपान कराया जाना चाहिए। इसके बाद पौष्टिक पूरक आहार के साथ-साथ दो वर्ष या उससे अधिक समय तक स्तनपान जारी रखना चाहिए।

इस अवसर पर संस्थान द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें गर्भवती महिलाओं और महिलाओं को स्वास्थ्य शिक्षा एवं स्तनपान के महत्व पर एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया। यह सत्र सूर्या अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड, ग्राम सुल्तानपुर, सी.एच.सी. मुरादनगर और संजय नगर जिला अस्पताल में आयोजित किये गये, जिसमें महिलाओं को स्तनपान के लाभों के बारे में जागरूक किया गया।

इसके साथ ही संस्थान की डेन्टल ओ.पी.डी और भोजपुर, मोहन नगर, आकाश नगर, नहाल, विजय नगर एवं राजनगर एक्सटेंशन में आयोजित शिविर स्थलों पर पिंक रिबन कल्चर की शुरुआत की गई। साथ ही महिलाओं को ब्रेस्ट सेल्फ एग्ज़ामिनेषन की विधि भी सिखाई गई, क्योंकि आज के समय में स्तन कैंसर तेजी से बढ़ रहा है।

इस अवसर पर संस्थान की डेन्टल ओ.पी.डी में आने वाले मरीजों और विभिन्न गांवों में लोगों को स्तनपान के महत्व की जानकारी देने के लिए पंपलेट वितरित किये गये। संस्थान के बी.डी.एस एवं एम.डी.एस. पाठ्यक्रम की छात्राओं एवं महिला फैकल्टी ने भी इस अभियान में भाग लिया और माँ और बच्चे के स्वास्थ्य के लिए स्तनपान के महत्व को समाज में फैलाया।

इसके अतिरिक्त, एक सोशल मीडिया अभियान भी चलाया गया, जिससे स्तनपान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाया जा सकें।

इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी प्रतिभागियों ने आई.टी.एस – द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *