उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

सेना के जवान की पिटाई का मामला: संगीत सोम बोले- एसपी साहब ये सपा-बसपा नहीं, योगी की सरकार है, इलाज कर देंगे

स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। गोटका निवासी सेना के जवान कपिल को पीटने के मामले में सोमवार को सरधना के पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम टोल प्लाजा पर पहुंचे। संगीत सोम ने कहा कि भाजपा सरकार में गुंडई नहीं चलेगी। अधिकारियों से कहा कि मेरठ डिस्ट्रिक्ट भगवान भरोसे चल रहा है, गुंडई चरम पर है, चद्दर तान कर मत सो।


ग्रामीणों के बीच सड़क पर ही बैठकर संगीत सोम ने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा, तो यहीं पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। उन्होंने एसपी देहात राकेश मिश्रा, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एसडीएम उदित नारायण सेंगर समेत अन्य अधिकारियों को भी सड़क पर ही बैठा लिया और चेतावनी दी कि किसी की हैसियत नहीं, जो उन्हें धरने से उठा दे। इसीलिए तत्काल आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।


सेना के जवान का अपमान बर्दाश्त नहीं
संगीत सोम ने कहा कि यह सपा या बसपा की सरकार नहीं है। ये योगी जी की सरकार का है, दो मिनट में ऐसे लोगों को इलाज कर दिया जाएगा। सेना के जवान का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गुंडई नहीं चलने दी जाएगी।


एसपी देहात से बोले- आज मैं नहीं मनाऊंगा, तुम मनाओ
भूनी टोल प्लाज़ा पर ग्रामीणों के साथ घटना पर बैठे पूर्व विधायक संगीत सोम ने एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा को जमकर लताड़ लगाई और पुलिसिंग का तरीका सिखाया। उन्होंने कहा की वह यहां धरने पर नहीं आए हैं, अगर धरने पर बैठ गए तो एक लाख लोग उनके साथ बैठ जाएंगे। उधर एसपी देहात ने ग्रामीणों को समझाने को कहा तो संगीत सोम ने कहा कि आज मैं नहीं मनाऊंगा एसपी साहब, आज तुम मनाओ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *