शिक्षा

आईटीएस मोहन नगर कैंपस में टू कॉरपोरेट शीर्षक से पुनर्अभिविन्यास कार्यक्रम आयोिजत

आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन आर पी चड्ढा ने आयोजको को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं।

स्मार्ट वीजन समाचार

गाजियाबाद। आईटीएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, पीजीडीएम (2024-26) बैच के लिए मंगलवार (5 अगस्त )को द्रोणाचार्य ऑडिटोरियम में कैंपस से कॉर्पोरेट: बदलती अपेक्षाएँ शीर्षक से पुनर्अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को शैक्षिक जीवन से कॉर्पोरेट जीवन की ओर सुचारू रूप से अग्रसर करने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुकेश मोहन गुप्ता, अध्यक्ष, भारतीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंडल, सह-संयोजक, भाजपा सीए प्रकोष्ठ, दिल्ली एवं नोडफॉल्टर्स.कॉम के सीईओ, मेघना मक्कड़, संस्थापक, मैट्रिक्स लाइफ ट्रेनिंग, पॉश और डीईआई के लिए कॉर्पोरेट प्रशिक्षक, सुभ्रांशु मोहंती, पूर्व प्रमुख, मानव संसाधन, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सत्यक्की भट्टाचार्य (ट्रांसफॉर्मिंग मैनेजमेंट सिस्टम्स के संस्थापक और सीईओ, आई.टी.एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय कुमार व पीजीडीएम की चेयरपर्सन डॉ अनुषा अग्रवाल के द्वारा परंपरागत रूप से सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलित कर के किया गया |

संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अनुप्रयोग-आधारित शिक्षा, भावनात्मक बुद्धिमत्ता, नैतिक आचरण, अनुकूलनशीलता, निरंतर कौशल संवर्धन और व्यक्तिगत ब्रांडिंग की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ अनुषा अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए की गई, जिसमें उन्होंने  कैंपस से कॉर्पोरेट: बदलती अपेक्षाएँ थीम के महत्व पर प्रकाश डाला I


मुकेश मोहन गुप्ता ने कहा कि कॉर्पोरेट दुनिया में आपकी पहचान आपके विचारों और क्रियान्वयन की क्षमता से बनती है। उन्होंने छात्रों को बड़े सपने देखने, असफलताओं से सीखने, मार्गदर्शकों को महत्व देने, नैतिकता बनाए रखने और कौशल को निरंतर उन्नत करने के लिए प्रेरित किया।

मेघना मक्कड़ ने प्रेरक लक्ष्यों और सकारात्मक आदतों की शक्ति पर जोर दिया और कहा कि कॉर्पोरेट दुनिया में कदम रखने से पहले हमें न केवल अपने कौशल को निखारना होता है, बल्कि मानसिक रूप से भी खुद को तैयार करना होता है।
शुभ्रांशु मोहंती ने रोजगारपरकता के लिए अनुप्रयोग-आधारित शिक्षा, अनुकूलनशीलता, नेटवर्किंग और व्यक्तिगत ब्रांडिंग पर प्रकाश डाला I

सत्यक्की भट्टाचार्य (ट्रांसफॉर्मिंग मैनेजमेंट सिस्टम्स के संस्थापक और सीईओ) ने भावनात्मक बुद्धिमत्ता, ईमानदारी और बदलाव के साथ तालमेल बिठाने पर जोर दियाI इस कार्यक्रम में 100% उपस्थिति वाले छात्रों का सम्मान किया गया और पीजीडीएम 2024-26 बैच के अंतर्राष्ट्रीय दौरे के सर्वश्रेष्ठ ग्रुप लीडर को सम्मानित किया गया।

आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन आर पी चड्ढा ने आयोजको को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आई टी एस-द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने सम्मेलन के आयोजन हेतु प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि आई.टी.एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट सदैव से ही इंडस्ट्री रेडी प्रोफेशनल्स के निर्माण हेतु प्रतिबद्ध रहा है।  कार्यक्रम में संकाय सदस्यों के साथ-साथ पीजीडीएम बैच के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *