5 लाख घूस लेते एडिशनल डायरेक्टर समेत 2 गिरफ्तार
-मेरठ में CGHS डिस्पेंसरी पर CBI की रेड, हॉस्पिटल ग्रुप से मांगे थे 50 लाख

स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। सीबीआइ ने पांच लाख की रिश्वत लेते हुए केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के अपर निदेशक, मुख्य निरीक्षक और एक कर्मचारी को मंगलवार शाम उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में सीबीआइ टीम ने गोपनीय योजना बनाकर सारी कार्रवाई को अंजाम दिया।
शिकायतकर्ता विशाल ने बातचीत रिकार्ड कर सीबीआइ से किया संपर्क
नोएडा निवासी नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. आशीष जैन के जैन मेडिकेयर अस्पताल का संचालन विशाल सलोनिया करते हैं। वह पेपला ईदरीशपुर स्थित हाईफील्ड स्पेशियलिटी हास्पिटल और रोहटा रोड स्थित जेएमसी मेडिसिटी स्पेशियलिटी हास्पिटल का संचालन भी करते हैं। विशाल ने बताया कि सूरजकुंड स्थित स्वास्थ्य भवन में सीजीएचएस कार्यालय पर अपर निदेशक अजय कुमार, मुख्य निरीक्षक लवेश सोलंकी बैठते हैं।
दोनों ने उनके जेएमसी मेडिसिटी हास्पिटल और हाईफील्ड हास्पिटल का निरीक्षण किया। खामियां बताते हुए सीजीएचएस का पैनल निलंबन को नोटिस जारी कर दिए।इसके बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ तो उसके अनुसार आज पांच लाख रुपए लेकर पहुंचे थे। उनके सीबीआई टीम लगी हुई थी। पैसे देते ही उनको दबोच लिया गया।













