अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
कुशीनगर में RSS के पदाधिकारी के बेटे की हत्या
एसवीएस न्यूज
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में शुक्रवार की शाम को खेत में पशु चराने के विवाद को लेकर दबंगों ने आरएसएस के जिला सह संघ चालक के बेटे व अखिल भारतीय गहरवार क्षत्रिय महासभा के जिला संगठन मंत्री उत्कर्ष सिंह (40) की हत्या कर दी।
मौके पर पहुंची पुलिस को गांव वालों ने बताया कि उत्कर्ष को घेरकर पहले खेत में पीटा गया। जान बचाने को जब भाग रहा था तो गांव तक पीछा कर पहुंचे हमलावरों ने धारदार हथियार से उसकी आंख फोड़ दी और कान तक काट दिया। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस के पहुंचने तक हत्यारोपी युवक का गला दबाकर बैठे रहे। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। चौथे की तलाश की जा रही है।













