अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

एक कॉल के 500 पर पेशी पर हिस्ट्रीशीटर को सिपाही ने दिया मोबाइल, सस्पेंड कर भेजा जेल

एसवीएस न्यूज
झांसी। हवालात ड्यूटी में तैनात सिपाही बंटी ठाकुर ने जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर बदमाश वीरेंद्र राजपूत को धमकाने के लिए मोबाइल उपलब्ध कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तब बंटी समेत हवालात से सटे चैंबर में बैठने वाली महिला अधिवक्ता सना का नाम सामने आया। सिपाही बंटी ठाकुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सारी बात सामने आई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद देर जेल भेज दिया।

मंगलवार को थाना चिरगांव के पहाड़ी चुंगी निवासी कारोबारी अनिल कुमार जैन ने जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर बदमाश वीरेंद्र राजपूत के खिलाफ मोबाइल से जान से मार डालने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके मोबाइल पर धमकाने का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वह साफ-साफ गोली मारने की बात कह रहा था। अनिल के आरोप से पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया।

आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की। अनिल जैन के कॉल डिटेल खंगालने पर जिस नंबर से धमकाने की बात सामने आई वह खुशीपुरा निवासी सना का निकला। छानबीन करने पर पुलिस को मालूम चला कि सना कचहरी में प्रैक्टिस करती है। सना से ही पुलिस को ड्यूटी में तैनात बंटी ठाकुर निवासी धौलपुर के बारे में पता चला। शुक्रवार को पुलिस ने बंटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस के सामने सिपाही बंटी ने सारी सच्चाई बता दी। उसने बताया कि पांच सौ रुपये लेकर वह पेशी पर आने वालों की बात करता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *