चार घंटे में पिस्टल तैयार, माधवपुरम में पकड़ी फैक्टरी
दो गिरफ्तार; तीन राज्यों में कर रहे थे सप्लाई

स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। स्वाट टीम नगर और ब्रह्मपुरी पुलिस ने माधवपुरम सेक्टर चार में किराए के मकान में चल रही पिस्टल फैक्टरी पकड़ी है। चार खंभा समर गार्डन लिसाड़ी गेट निवासी नावेद और रसूल नगर हुमायूं नगर लोहिया नगर निवासी मोहम्मद जुबैर को गिरफ्तार किया है।
सराय बहलीम निवासी परवेज उर्फ फर्रो और डी. ब्लॉक खुशहाल नगर लिसाड़ी गेट कालोनी निवासी शादाब फरार हैं। पुलिस ने पिस्टल और पिस्टल बनाने के लिए औजार बरामद किए हैं। चुनाव के दौरान यह गैंग हथियार सप्लाई करता था।
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी यातायात राघवेंद्र कुमार मिश्र ने आरोपियों से पूछताछ के आधार पर बताया कि पिस्टल बनाने का सामान परवेज उर्फ फर्रो और शादाब लाकर देते थे। दोनों मिलकर पिस्टल यहीं पर बनाते हैं। परवेज उर्फ फर्रो तथा शादाब पिस्टल बेचते हैं। बताया कि काफी पिस्टल बेच चुके हैं।