उत्तर प्रदेशखास खबर

डीएम मेरठ ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा की तैयारियो के संबंध में की बैठक, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के दृष्टिगत सैक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित केन्द्र व्यवस्थापको को किया गया प्रशिक्षित

स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2025) की तैयारियों के संबंध में सैक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापको के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने परीक्षा को नकलविहीन, शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु सभी सैक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित केन्द्र व्यवस्थापको को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होने अपर जिलाधिकारी नगर को निर्देशित करते हुये कहा कि परीक्षा से संबंधित समस्त तैयारी समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने केन्द्र व्यवस्थापको को निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्रो में पीने का पानी, प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। परीक्षा से पूर्व व परीक्षा के उपरान्त जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस विशेष सर्तकता बरते। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात राघवेन्द्र मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, सैक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *