नमो भारत ट्रेन से यात्रा की प्रतीक्षाकर रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर
डिस्प्ले बोर्ड पर दिखाई देने लगा मोदीपुरम, कभी भी मिल सकती है हरी झंडी

स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। दिल्ली-मेरठ के बीच नमो भारत ट्रेन से यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे लोगों में अब उत्सुकता बढ़ गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ स्टेशन की तरफ आने पर स्टेशनों के बोर्ड पर मोदीपुरम लिखा दिखाई देने लगा है। यह अंतिम ट्रायल की कड़ी का वह हिस्सा है जब ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का समय नजदीक आ जाता है।
किसी भी दिन आ सकती है शुभारंभ की तिथि
यानी अब कभी भी सराय काले खां से मोदीपुरम तक नमो भारत और मेरठ शहर के अंदर मेट्रो को यात्रियों को समर्पित करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच सकते हैं। किसी भी दिन शुभारंभ की तिथि आ सकती है। इन दिनों नमो भारत ट्रेन रियल टाइम प्रबंधन के अंतर्गत मोदीपुरम से सराय काले खां तक 57 मिनट में दौड़ लगाकर पहुंच रही है। इसकी अधिकतम गति 160 किमी प्रति घंटे है। लोग अपने परिचितों को फोन कर रहे हैं कि इंतजार समाप्त होने वाला है।
मेरठ के सभी स्टेशनों पर रुकेगी मेट्रो
मेरठ में 13 स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें से नमो भारत सिर्फ चार स्टेशन पर ही रुकेगी, जबकि मेट्रो इन सभी 13 स्टेशनों पर रुकेगी। नमो भारत दिल्ली तक जाएगी, जबकि मेट्रो सिर्फ मेरठ जिले की ही सीमा में रहेगी।













