अपराध

बर्बरता….गले में हार पहनाने के बहाने आंखे कराई बंद, फिर पत्नी का चाकू से रेत दिया गला

शव के पास ही लेटा रहा आरोपी रवि शंकर, अम्हैड़ा गांव की घटना

शव के पास ही लेटा रहा आरोपी रवि शंकर, अम्हैड़ा गांव की घटना

सात माह की थी सपना गर्भवती, क्षेत्र में फैली सनसनी
थाना भावनपुर के गांव किनानगर का रहने वाला है आरोपी

स्मार्ट विजन समाचार
प्रीति (प्रधान संपादक)

मेरठ। मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव में सात माह की गर्भवती महिला की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई। सपना(22) की उसके पति रवि शंकर ने धारदार चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर वारदात की सूचना दी।

सपना मूल रूप से लिसाड़ी गेट के जाटव गेट की रहने वाली थी और बीते 20 वर्षों से अपनी बहन पिंकी की ससुराल अमहेड़ा गांव में रह रही थी। जनवरी 2025 में सपना की शादी रविशंकर से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था।

करीब पांच माह से सपना अपनी बहन के घर पर ही रह रही थी। शनिवार सुबह रवि उससे मिलने पहुंचा, और बातचीत के बहाने घर के सभी दरवाजे बंद कर दिए। इसके बाद पहली मंजिल पर उसने सपना पर चाकू से कई वार किए। घटना के समय अन्य परिजन नीचे मौजूद थे, लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण वे अंदर नहीं जा सके। विवाहिता की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी और परिवार वाले दौड़े, लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। घटना के बाद आरोपी रवि ने खुद पुलिस को फोन कर हत्या की सूचना दी। सूचना मिलने पर सीओ सदर देहात और गंगानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की, जहां कमरे में चारों ओर खून फैला हुआ था। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

बहन के पास रहती थी सपना
अम्हेड़ा निवासी मुन्ना ने बताया कि उसकी शादी लगभग 20 वर्ष पूर्व लिसाड़ी गेट के जाटव गेट निवासी सपना की बड़ी बहन ममता से हुई थी। शादी के बाद सास ससुर की मौत हो गई थी। इसके बाद ममता छोटी बहन सपना को लगभग पांच साल की आयु में अपने पास ले आई थी।

इसी साल हुई थी सपना और रविशंकर की शादी
मुन्ना और ममता ने ही सपना को पढ़ाया था। उन्होंने इसी वर्ष 23 जनवरी में उसकी शादी किनानगर के रविशंकर से की थी। रविशंकर की गांव में ही किराना की दुकान है। पांच दिन पूर्व ही सपना उनके घर आई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *