अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

ऐसे बुझी पिता के अपमान के बदले की आग, बहन के देवर को मारी गोली

पुलिस ने एनकाउंटर में दोनों हमलावरों को पैर में गोली मारकर पकड़ा

स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। पिता का अपमान सहन नहीं कर सका तो उठा लिया खतरनाक कदम और बहन के देवर को ही सरेआम गोली मार दी। वेद व्यास पुलिस चौकी के सामने सोमवार सुबह करीब दस बजे बाइक सवार दो युवकों ने होटल मैनेजमेंट के छात्र फैजल (20) को गोली मार दी। छात्र की भाभी के भाई जुनैद चौहान ने अपने दोस्त साजिद के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। सोमवार शाम पुलिस की आरोपियों से मुठभेड़ हुई। इसमें जुनैद चौहान पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

बागपत निवासी फैजल मेरठ बाईपास स्थित एक कॉलेज में होटल मैनेजमेंट में द्वितीय वर्ष का छात्र है। वह रोजाना बागपत से ही पढ़ने आता है। सोमवार सुबह दस बजे फैजल बस से उतर कर पैदल कॉलेज जा रहा था। कॉलेज से थोड़ा पहले वेद व्यास पुलिस चौकी के सामने डिवाइडर रोड पर पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने फैजल पर गोली चला दी। गोली फैजल के पेट में लगी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हाईवे पर वारदात से वहां अफरा-तफरी मच गई और हमलावर भाग गए। राहगीरों ने फैजल को तुरंत सुभारती अस्पताल में भर्ती करावाया। उसकी हालत गंभीर बताई गई है। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि फैजल के भाई साकिब की मेरठ के कस्बा हर्रा में ससुराल है। ससुराल वालों से तीन माह से साकिब का विवाद चल रहा है। दोनों मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।

पिता को तमाचा मारने का बदला लेने के लिए की वारदात
एसपी देहात ने बताया कि पूछताछ में जुनैद ने बताया कि उसकी बहन की शादी बागपत निवासी साकिब के साथ हुई है। कुछ महीने से दोनों परिवारों में विवाद चल रहा है। ईद के दौरान उसके पिता आस मोहम्मद विवाद सुलझाने बागपत गए थे। वहां कहासुनी होने पर साकिब के भाई फैजल ने उसके पिता को तमाचा मार दिया था। इसी का बदला लेने के लिए उसने फैजल की हत्या की योजना बनाई और उसे सोमवार सुबह गोली मार दी। साजिद उसका गांव का साथी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *