नग्न युवक से दौराला क्षेत्र में 14 दिन बाद भी दहशत बरकरार
महिला आयोग ने लिया संज्ञान, उप्र के डीजीपी से मांगी रिपोर्ट

स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। मेरठ के तीन गांव में नग्न युवक की दहशत 14 दिन बाद भी बरकरार हैं। महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर राहतकर ने मामले में संज्ञान लिया हैं। उन्होंने यूपी के डीजीपी से तीन दिनों में पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी हैं।
पुलिस ने उक्त एरिया में सीसीटीवी कैमरे में लाइट लगाई हैं। तब भी नग्न युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस मान रही है कि किसी शरारती युवक ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया था, जो यहां से निकल गया है। हालांकि पुलिस अभी भी खेतों में गश्त कर रही है। 25 अगस्त को इकलौता गांव की तीन छात्राएं स्कूल से लौट रही थीं। दो छात्राएं साइकिल पर और एक पैदल चल रही थी। साइकिल पर पीछे बैठी छात्रा ने बताया कि गांव के बाहरी छोर पर गन्ने के खेत से नग्न हालत में एक युवक निकला और उसे साइकिल से खींचने का प्रयास किया। शोर मचाने पर वह वापस खेत में घुस गया। छात्रा का कहना है कि घबराहट में वह उसका चेहरा नहीं देख पाई। भराला गांव की एक महिला आबूलेन स्थित एक शोरूम में काम करती है। 28 अगस्त को वह काम पर जा रही थी। रास्ते में गन्ने के खेत से नग्न युवक निकला।
इन घटनाओं की पुलिस जांच भी कर रही है और युवक की तलाश में भी जुटी है लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।













