उत्तर प्रदेश

सड़क के गड्ढे हो रहे हैं अब जानलेवा

युवक गड्ढे से बचने को रांग साइड गया तो ट्रैक्टर ने कुचलकर ले ली जान

स्मार्ट विजन समाचार
मेरठ। बरसात में छोटे गड्ढे भी अब बड़े बन कर जानजवा सािबत हो रहे हैं। गड्ढे से बचने को युवक सड़क की दूसरी साइड में चला गया तो सामने से आते ट्रैक्टर का पहिया उसके सीने से उतर गया और जान ले ली। लावड़-मसूरी मार्ग पर महल गांव से आगे बाइक सवार मितापुर गांव निवासी बबलू (35) गड्ढे को बचाने के फेर में सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकराकर गिर गया। ट्रैक्टर का पहिया शरीर के ऊपर से गुजर जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

भाई सागर ने बताया कि उसका बड़ा भाई बबलू मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी चार बहनें हैं। हाल ही में एक बहन की सरधना में शादी की थी। सोमवार को बबलू बहन की ससुराल गया था। मंगलवार को वह अपने गांव लौट रहा थ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *